कोई भी शेयर खरीदने से पहले ये सात चीज जरूर चेक कर लेना
Stock Market Gyan

नमस्ते दोस्तो स्टॉक मार्केट ज्ञान में आपका स्वागत है। आज मैं आपको एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में बताऊंगा। स्टॉक मार्केट में कोई भी शेयर खरीदना हो तो किन सात बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए? ये बात छोटे निवेशों की पहचान से दूर रहती है वास्तव में जो लोग काफी समय से बाजार में हैं उन्हें भी शायद ये बात पता नहीं होती।दोस्तो इन 7 पैरामीटर्स को ध्यान में रख कर आप मार्केट से अच्छा खास पैसा काम कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में लिखी गई बात सिर्फ एजुकेशनल पर्पज के लिए है।
1. चार्ट पैटर्न (Chart Pattern)
दोस्तो चार्ट पैटर्न दो तरह के होते हैं। एक लॉन्ग टर्म का और एक शॉर्ट टर्म का। किसी भी शेयर को खरीदने से पहले हमें शेयर का लॉन्ग टर्म का चार्ट पैटर्न देखना चाहिए। अगर शेयर का चार्ट पैटर्न लेफ्ट से राइट बढ़ता जा रहा है तो हमें ऐसे शेयर को पिक करना चाहिए। अगर शेयर का चार्ट पैटर्न बाएं से दाएं घट रहा है तो ऐसे शेयर को हमें बिलकुल भी नहीं खरीदना चाहिए।
लॉन्ग टर्म का चार्ट आपको प्रथम दृष्टया एविडेंस देगा कि ये शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है या नहीं।
2. प्रमोटर होल्डिंग (Promoter Holding)
प्रमोटर होल्डिंग पर्सेंटेज वार देखी जाती है जो कि कम से कम 50 पर्सेंट होनी चाहिए। लेकिन ये नियम अनिवार्य है ऐसा जरूरी नहीं है। शेयर बाजार में ऐसे भी शेयर हैं जिन्की प्रमोटर जीरो पर्सेंट है फिर भी वो शेयर आज बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग, एक सेंस ऑफ सेफ्टी प्रोवाइड करती है।
3. शेयरों को गिरवी रखना (Pledging of Shares)
जैसा कि हमने देखा प्रमोटर्स के पास शेयर्स 50 पर्सेंट से ज्यादा हैं लेकिन हमें ये भी जाना चाहिए कि कहीं वो शेयर्स प्रमोटर्स ने गिरवी तो नहीं रखे। प्रमोटर शेयर को गिरवी रख कर लोन लेते हैं तो ये निवेश के लिए एक सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। अगर कोई प्रमोटर अपने शेयर को गिरवी भी रखता है तो उसके शेयर का 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।
मान ले अगर प्रमोटर्स ने अपने शेयर्स को गिरवी रख कर बैंक से लोन लिया और वो लोन चुकाने में फेल हो जाए तो बैंक उनके शेयर्स को मार्केट में बेचकर अपना पैसा रिकवर कर लेगा और आपको नुक्सान हो सकता है I
4. कंपनी पर कर्ज (Debt on Company)
अगर कंपनी के पास, कंपनी के रिजर्व से ज़ादा कर्ज है तो ऐसी कंपनी को हमें कुछ समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में जगह नहीं देनी चाहिए।
अगर कंपनी रेगुलर कर्ज लेती जा रही है और कंपनी का प्रॉफिट भी रेगुलर कम होता जा रहा है तो हमें सावधान रहना चाहिए।
5. एफआईआई डीआईआई और बीमा कंपनी होल्डिंग्स (FII, DII and Insurance Companies)
जितने भी बड़े निवेश हैं हमें उनकी भी होल्डिंग्स को हमारे शेयर में चेक करना है क्योंकि बड़े निवेशों का बहुत सारा पैसा शेयर्स में लगाया जाता है तो इनकी शेयर होल्डिंग पैटर्न हमारे लिए जरूरी हो जाता है।
6. कंपनी के बारे में जानकारी
जब कभी हमें कोई शेयर खरीदना हो तो हमें सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाना चाहिए और वेबसाइट में जाकार ये चीज चेक करनी चाहिए ..
- कंपनी क्या काम करती है?
- कंपनी का प्रबंधन बोर्ड
- कंपनी कहां कहां काम करती है?
7. कंपनी प्रबंधन (Company Management)
हम उन लोगों के बारे में भी मालूम होना चाहिए जो कंपनी को चलते हैं। इसमें लोग आते हैं...
- अध्यक्ष (Chairman)
- प्रबंध निदेशक (MD)
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
- निदेशक (Directors)
- अफ़सर (Officers)
दोस्तों ये बातें 99 प्रतिशत लोगो को नहीं पता होती इसलिए किसी आप में शेयर में निवेश करने से पहले 7 बातों का ध्यान जरूर रखें।
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
1. चार्ट पैटर्न
2. प्रमोटर होल्डिंग
3. शेयरों को गिरवी रखना
4. कंपनी पर कर्ज
5. एफआईआई डीआईआई और बीमा कंपनी होल्डिंग्स
6. कंपनी प्रबंधन
7. कंपनी के बारे में जानकारी
About the Creator
Investor
finance-educate.com


Comments
There are no comments for this story
Be the first to respond and start the conversation.