Education logo

Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Mobile App in Hindi

Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए

By Rohit KumarPublished 4 years ago 7 min read

दोस्तों आज की इस दुनिया में बहुत ही बेरोजगारी है.लोग पैसा कमाने के लिए बहुत से गलत काम भी करने लगते है, और बहुत से ऐसे लोग है. जो घर पर mobile में हमेशा search करते रहते है. की online पैसा कैसे कमाए. तो दोस्तों आपकी इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए. आज हम आपको बताएँगे की Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाते है, और इससे कितना पैसा कमा सकते है.

दोस्तों पैसे की मुसीबत तो हर किसी व्यक्ति के पास होती है चाहे वो छोटा हो चाहे वो बड़ा | पैसा हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा होता है | जिसके बिना जिंदगी जीना मुस्किल है इसलिए दोस्तों अगर आप online पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट option है Mobile App |

अगर आपके अंदर जरा सा भी talent और आप उस talent को लोगो को दिखाना चाहते है | और अच्छा पैसा कमाना चाहते है | तो आपको online की इस दुनिया में जरूर आना चाहिए | क्योंकि की इस दुनिया में लाखो करोडो लोग ऐसे है जो घर बैठे online काम करके महीने का लाखो रुपये कमा रहे है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्होने ने अपनी नौकरी तक को भी छोड़ दी | और वो लोग नौकरी से भी अच्छा पैसा online घर बैठे काम करके कमा रहे है | और उनको कही भी जाने की जरूरत भी नही है | तो दोस्तों अगर आप लोग भी इन लोगो की तरह online पैसा कमाना चाहते है | तो ये पोस्ट आप लोगो के लिए काफी motivational साबित होने वाली है | तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है –

Blogging से पैसा कैसे कमाए 2021 – How To Earn Money Online 2021

गाँव में रहकर online पैसा कैसे कमाए / how to earn money online

Online पैसे कैसे कमाए / Online पैसे कमाने के 3 तरीके/ Earn money online

Mobile Application से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों आप लोगो में से काफी लोगो को ये नही पता होगा की लोग Mobile App बनवाकर भी पैसा कमा सकते है | तो दोस्तों मैं आपके इन्ही सब daught को क्लियर करने वाला हूँ | और आपको अपना खुद का mobile application बनवाकर पैसा कैसे कमाना है | ये सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ |

दोस्तों अगर आप अपना खुद का Mobile App बनवाना चाहते है तो ये आप लोगो ने बहुत ही अच्छा सोचा है | क्योंकि application से ज्यादा अच्छी कमाई किसी भी plateform में नही है | अगर आप ने अपनी खुद की app बनवा ली और आप ने उस app को google प्ले store में publish कर दी | इसके बाद भी आपको कुछ पैसा इसके pramotion में खर्च करना है | जिसकी वजह से लोग आपके app के बारे में जाने और आपके app के ज्यादा से ज्यादा dawnloads हो | आपके app के जितने ज्यादा dawnloading होगी उसपर उतने ज्यादा users active रहेंगे | और फिर आपके application पर ads आना चालू हो जायेंगे और यहीं से आपकी कमाई होनी चालू हो जाएगी | आप इसी तरह Mobile App के जरिये महीने के लाखो रुपये कमाना शुरु कर देंगे |

Example – दोस्तों क्या आपको ये पता है कि Dream11, My11 circle app, short video app, gaming app, study material app, cricket app in app के जरिये इनके मालिक की महीने की कमाई कितनी है या कितनी हो सकती है | इन लोगो की महीनो की कमाई जानकार आपके होश उड़ जायेंगे लेकिन ये हकीकत है | ये लोग apps के जरिये महीने का 50 लाख रुपये से लेकर 1.50 करोड़ रुपये तक कमा लेते है | लेकिन इस कमाई में से ये 30 से 35 % कमाई अपने app के pramotion में लगा देते है | जिससे और भी ज्यादा से ज्यादा users इनके app को dawnload करे और use करे और हमारी income और ज्यादा से ज्यादा हो सके |

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको कुछ तो समझ में आ ही गया होगा की Mobile Application बनवा के आप लोग कितना पैसा कमा सकते है |

Application कैसे बनवाए या किससे बनवाए –

दोस्तों अगर आपको application के बारे में ज्यादा जानकारी नही है | और आप मन में ये सोच रहे है की हम application कैसे और किससे बनवाए | तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नही है | दोस्तों application बनवाने के लिए आपको एक app developer की आवश्यकता होती है जो आपको youtube पर मिल जायेंगे | जब आपको developer मिल जाता है | तो आपको पहले से ही ये decide कर लेना है | की हमें किस तरह का app बनवाना चाहिए | जो trending में अच्छे से रैंक करे और viral हो जाये | ये सारी जानकारी आपको पहले से ही इकठ्ठा कर लेनी है | अब आप ये सोच रहे होंगे की आपको application बनवाने में कितना खर्चा आ जायेगा | तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की खर्चा आपके app की categary पर depend करता है की आपका app किस categary का है |

वैसे तो आप मान लीजिये आपका normal apps जैसे –video apps, status apps, shayari apps, grocery apps, और भी बहुत सारे apps है | जिन्हें बनवाने में आपका लगभग 10 से 20 हज़ार रुपये का खर्च आएगा |

अगर आप अच्छा और बड़ा application बनवाना चाहते है तो आप Dream11, My11 circle app, short video app, gaming app, study material app, cricket app ये apps को बनवा सकते है | इन application को बनवाने में आपका 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है | इसमें आपको app developer पूरा काम करके देते है | बाद में इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नही पड़ती है | यहाँ तक की वो लोग आपके द्वरा बनवाए गए apps में ads भी लगा के देते है और google play store में आपकी id को भी बनाकर उसमे आपके application को भी pablish भी कर देते है लेकिन आपको अपने app के dawnload का बढ़ने के लिए आपको इसमें और भी पैसा लगाने होंगे लगभग 50 हज़ार के समथिंग ताकि आपके dawnload तेजी से बढ़ सके |

Application के dawnload कैसे बढ़ाये –

दोस्तों आप लोगो ने developer को hire करके अपनी app को बनवा लिया |

और आपका application play store में publish भी हो गया | इतना होने के बाद आपको अपना application को वायरल करने के लिए और dawnload बढाने के लिए और भी कुछ रुपये खर्च करने होंगे | इसके लिए आपको लगभग 50 हज़ार रुपये लगाकर अपने app का pramotion करवाना होगा facebook या youtube के थ्रो . आपको facebook पर अपने application को promote करने के लिए अपने app के link को copy करके facebook में paste कर देना है | और आपको अपने app के बारे में अच्छा सा discription को ;लिखना है | और फिर आपको promote वाले option पर click कर देना है | और वहां पर अपना 15 से 20 हज़ार रुपये का अमाउंट दाल देना है app के pramotion के लिए | फिर उसको रन कर देना है | अब आपके application का ads लोगो को दिखना चालू हो जायेगा | फिर लोग आपके app को dawnload करना चालू कर देंगे |

Youtuber के थ्रो Pramotion –

दोस्तों अगर आप लोग अपने Mobile App के बारे में लोगो को अच्छी सी जानकारी देना चाहते है और dawnload को बढ़ाना चाहते है | तो आपको किसी अच्छे youtuber को पकधना होगा | जो 25 से 30 हज़ार रुपये लेकर app का pramotion कर सके | इसके लिए आपको ऐसे youtuber को ढूंढना है | जिसके पास कम से कम 5 से 6 लाख subscriber हो | तब आप उनके चैनल पर जाकर उनको मेल करिए और बोलिए की मुझे अपने app का pramotion करवाना है | और मैं आपको उसके बदले में 25 से 30 हज़ार रुपये तक पे करने के लिए तैयार हूँ | जैसे ही वह मान जाता है तो आपको अपने app की ससरी जानकारी उन्हें बता देनि है | फिर वह youtuber आपके app के बारे में अच्छे से video बनाकर youtube पर publish कर देगा | फिर आपका काम हो जायेगा |

( मान लीजिये – मान लीजिये उस youtuber ने आपके app का pramotion video के जरिये किया और उस video को लगभग 3 लाख लोगो ने देखा | अगर उसमे से 1 लाख लोगो ने भी उस app को dawnload कर लिया तो समझिये आपका काम हो गया |

और 1 से 1.50 लाख लोगो ने facebook में दिए गए ads के जरिये dawnload किया है | उसमे से कुछ लोगो ने सीधा google play store से dawnload किया | तो आपके application के लगभग 2.50 लाख से ज्यादा dawnloads हो जाते है उसमे से अगर 1 लाख लोग भी active रहते है | तो आपकी महीने की income लगभग 80 से 1 लाख रुपये के बीच होगी | जो की ये income आप लोगो के लिए कम नही है और आप लोग इससे और भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे | अपने इस app के माध्यम से जितना कमाए उसमे से 20 से 30 % आप अपने app के pramotion में लगाइए ताकि आपकी income और भी जयादा हो पाए | )

तो दोस्तों इसी तरह आप Mobile Application को बनवाकर महीने का लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है | बस आपको एक बार invest करना है | और आप लाइफटाइम इससे महीने का लाखो रुपये कमाते रहेंगे |

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप ;लोगो को काफी पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो अपनी राय हमें कमेंट box में जरूर दे | और इससे रिलेटेड कोई भी daughts हो तो बेसक पूछे |

अगर आपके पास कम budget है (15 से 20 हज़ार ) तो भी आपको अपना application जरूर बनवाना चाहिए क्योंकि ये कमाई करने का सबसे अच्छा साधन है | और इस पर आप्ज्को कोई भी work करने की भी जरूरत नही पड़ती हैं | और आप यहाँ से अच्च्झा पैसा भी कमाना start कर देते है |

तो मैं उम्मीद करता हूँ की ये जानकारी आप लोगो की समझ में आ गयी होगी |की Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए | अगर इससे रिलेटेड आपको कोई भी dought हो तो कमेंट box में जरूर पुंछे |

धन्यवाद दोस्तों

मिलते है आपको इसी तरह की अगली पोस्ट को लेकर

collegehow tostudentteacher

About the Creator

Reader insights

Be the first to share your insights about this piece.

How does it work?

Add your insights

Comments

There are no comments for this story

Be the first to respond and start the conversation.

Sign in to comment

    Find us on social media

    Miscellaneous links

    • Explore
    • Contact
    • Privacy Policy
    • Terms of Use
    • Support

    © 2026 Creatd, Inc. All Rights Reserved.