misha antil
Bio
Hi! I am Misha Antil and this is my channel where am post about Entertainment, Lifestyle, Fashion, Food, Travel and basically exploring anything and everything. Please keep supporting me and loving my content.
Stories (1)
Filter by community
एक आना से लेकर 2000 रुपए के नोट तक, जानिए पैसों का रोमांचक इतिहास
पैसा, हां पैसा..पैसा ये पैसा....आजकल सभी का यही हाल है आज के दौर में आपकी की कीमत तभी तक है जब तक आपके जेब पैसे से भरी है, जब तक जेब में पैसा है लोग पूछते है भाई कैसा है। जहां पैसा खत्म रिश्ते भी खत्म। खैर हम पैसे को लेकर पूरी जानकारी रखते है। लेकिन फिर भी कुछ चीजें है जिनके बारे भी हमें कोई ज्ञान नहीं। लेकिन आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए हम एक बार फिर हाजिर है। करेंसी, नोट और सिक्के किसी देश की इकोनॉमी की बुनियाद होते हैं। हर देश के पास इससे जुड़ी अपनी विरासत और एक अलग इतिहास होता है। ऐसे में करेंसी से जुड़ा फैसला लेना किसी देश की सरकार के लिए सबसे मुश्किल फैसला होता है। आजादी के बाद से लेकर नोटबंदी तक इंडियन करेंसी के कई रूप हम सभी ने देखे हैं। इंडियन करेंसी से जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प फीचर भी हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं। हम अपनी खबर में इंडियन रुपए की ऐसी ही कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
By misha antil3 years ago in Fiction
