शेयर बाजार के सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर
शेयर बाजार के सबसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर

नमस्कार दोस्तो, स्टॉक मार्केट ज्ञान में आपका स्वागत है। आज मैं आपको शेयर बाजार के कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताता हूं, जो फंडामेंटली सबसे स्ट्रॉन्ग शेयर की कैटेगरी में आते हैं।
फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स कौन होते हैं?
जैसा कि आप सभी को पता है शेयर बाजार में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां हैं और इसमें 90% कंपनियां मजबूत नहीं हैं। ऐसे में छोटे निवेश के लिए ये मुश्किल हो जाता है कि वो अच्छी मौलिक रूप से मजबूत कंपनियों को कैसे पहचानें। इसलिए मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताना चाहता हूं जिससे आप फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों को पहचान सकते हैं।
वो कंपनियां जो मार्केट में कम से कम 20 साल से लिस्टेड हैं।
जो कंपनियां हर साल बढ़ते हुए क्रम में अपना प्रॉफिट कमाती हो।
कंपनियों के पास उनके कर्ज से ज्यादा रिजर्व है।
जिन कंपनियों पर कोई कोर्ट केस नहीं है।
कंपनियां जिनके पास अगले 10 वर्षों के लिए विकास दृष्टि है।
कंपनियां जो अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही हैं।
आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को ध्यान में रख कर फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर को पता लगा सकते हैं। चलो हम कुछ ऐसे शेयर के बारे में जानते हैं जो ऊपर दिए गए सारे पॉइंट को पूरा करते हैं।
1. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज मार्केट में 20 सालो से भी ज्यादा सूचीबद्ध है। ये कंपनी केमिकल सेक्टर की डिग्गज कंपनियों में से एक है।
अगर हम इसका प्रॉफिट का चार्ट देखे तो हर साल कंपनी ने बढ़ते हुए क्रम में अपना प्रॉफिट दर्ज किया है।
अब अगर हम इसके रिजर्व के बारे में बात करें तो कंपनी के पास 6500 करोड़ के रिजर्व है जबकी कंपनी पर कर्ज सिर्फ 680 करोड़ का है जो कि कंपनी असानी से चुका सकती है।
जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी के ऊपर अभी कोई भी कोर्ट केस नहीं है। कुछ समय पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंपनी को एम-सील के मामले में अंतरिम राहत दी है। इसलिए हम मान सकते हैं कि कंपनी पर कोई भी कोर्ट केस नहीं है।
जैसा कि हम जानते हैं कि आने वाले 10 साल में फेविकोल की मांग में कोई भी कमी नहीं आने वाली है तो हम ऐसा मान सकते हैं कि अगले 10 सालों में भी ये कंपनी ऐसे ही ग्रो करती रहेगी।
एडहेसिव सेक्टर में ये कंपनी 60% से भी अधिक शेयर अपने पास रखती है और आने वाले 10-15 सालो तक ये शेयर ऐसे वह मेंटेन करने वाला है।
शेयर बाजार
2. एस्ट्रल लिमिटेड
1. इस श्रेणी में हमारी दूसरी कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड है जो कि पिछले 15 सालो में मार्केट में लिस्टेड है और अब तक 30000% से भी ज्यादा के रिटर्न दे चुकी है। इस कंपनी ने पिछले 15 सालों में अपने निवेश का पैसा 300 गुने से भी ज्यादा किया हुआ है।
2. कंपनी का प्रॉफिट का चार्ट देखने पर हमें ऐसा समझ में आता है कि हर साल कंपनी अपना प्रॉफिट बढ़ा रही है जो निवेश के लिए एक अच्छी बात है। जैसा कि चार्ट देखने पर पता चलता है कि 2018 में कंपनी का प्रॉफिट 175 करोड़ था वही प्रॉफिट 2022 में बढ़ कर 484 करोड़ हो गया है।
3. जैसा कि हम देख सकते हैं कि कंपनी का रिजर्व 2022 सितंबर में 2400 करोड़ का है और कंपनी पर कर्ज सिर्फ 95 करोड़ का है जो कि कंपनी आसानी से कभी भी चुका सकती है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की कंपनी वर्चुअली कर्ज मुक्त है।
4. हमारी जानकारी के अनुसार वर्तामान में कंपनी के ऊपर अभी कोई भी कोर्ट केस नहीं है जो भविष्य में कंपनी पर बुरा असर डाल सके।
5. कंपनी बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर में काम करती है। आने वाले 10 सालों में भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के फील्ड में एक ट्रिलियन डॉलर खर्च करने वाली है तो इस कंपनी को अच्छा फायेदा पहुंच सकता है।
3. टाइटन
टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम कौन नहीं जनता होगा। बचपन में हम जब अपने पापा की कलाई पर टाइटन की घड़ी देखते हैं तब शायद कभी हमने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन हम इस कंपनी के मालिक भी बन सकेंगे। टाइटन कंपनी मार्केट में 20 सालो से लिस्टेड है और ये वही कंपनी है जिसने राकेश झुनझुनवाला जी को शेयर बाजार का बिग बुल बनाया।
1. सन 2002 से 2022 तक इस कंपनी ने 60000% से भी अधिक रिटर्न दिया है। पिचले 20 सालो में इस कंपनी ने अपने निवेश को 600 गुने से भी ज्यादा के रिटर्न दिए हैं।
2. 2018 में कंपनी का सालाना प्रॉफिट 1130 करोड़ रुपए था जो कि बढ़कर 2022 में 2173 करोड़ हो गया है जो निवेश के लिए एक अच्छी खबर है।
4. टाइटन की बैलेंस शीट देखने पर हमें ये पता चलता है कि 2022 में कंपनी पर 7663 करोड़ का कर्ज है वही दूसरी तरफ कंपनी के पास 10000 करोड़ से ज्यादा का रिजर्व है। इस तरह हम कह सकते हैं कि कंपनी वस्तुत: कर्ज मुक्त है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने केवल तीन शेयरों का विश्लेषण किया है। इस लेख को एक संदर्भ के रूप में लेकर आप पता लगा सकते हैं कि 5000 से अधिक कंपनियों के महासागर में कौन से शेयर मौलिक रूप से मजबूत हैं। मुझे पूरा यकीन है कि यह लेख आपको बाजार में मुफ्त में उपलब्ध सर्वोत्तम शेयरों का पता लगाने में मदद करेगा और हम भविष्य में एक साथ समृद्ध हो सकते हैं।
About the Creator
Investor
finance-educate.com

Comments
There are no comments for this story
Be the first to respond and start the conversation.